RPF की टीम ने रेलवे ई-टिकट फर्जीवाड़ा मामले में विभूतिपुर से एक को किया गिरफ्तार



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर : रेल मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर आरपीएफ की टीम ने विभूतिपुर के कापन चौक वार्ड संख्या-4 में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पंकज वार्तालाप नामक दुकान पर छापेमारी कर दुकानदार पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदार के द्वारा के पर्सनल यूजर आईडी पर बनाया गया 9 पास्ट टिकट पाया गया। जिसका कुल ₹3310.12 पाया गया। फर्जी तरीके से ई-टिकट मामले में हुई छापेमारी के दौरान दुकान से एक लैपटॉप, प्रिंटर ,माउस कीबोर्ड, लैपटॉप का चार्जर, एक मोबाइल को मौके से जब्त किया गया। इस अभियान में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पी के चौधरी, सब इंस्पेक्टर एस के सिंह, सिपाही संगीत राजु, सिपाही पिंटू कुमात सिपाही कुशवाहा, हवलदार नवीन सिंह, महिला सिपाही सुनीता मीणा शामिल थी।

  

Related Articles

Post a comment