पटसा में आरएसएस का मिलन समारोह आयोजित



समस्तीपुर/हसनपुर : प्रखंड के औरा पंचायत के पटसा गाँव में मकरसंक्रांति पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का स्वयं सेवक मिलन और समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यवाहक संजय जी, खंड कार्यवाह वेद प्रकाश, ललन झा, और आरएसएस के अन्य पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने भाग लिया  लिया। भगवा ध्वज पूजन, शारीरिकी, खेल कूद के बाद मुखिया प्रतिनिधि औरा पंचायत सह समस्तीपुर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बैद्यनाथ झा और जिला कार्यवाह संजय जी का संघ का धेय, समाज के प्रति संघ के विचार और क्रियाकल्प और भविष्य की रूप रेखा पर बौद्धिक दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment