

मुजफ्फरपुर में शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर बवाल जारी : लोगो ने फूंका पुतला
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के अभद्रतापूर्ण बयानबाज़ी के वजह से आज पूरे देश की जनता को आहत पहुँची है। एक ऊँचे पद पर रहें कर आप "जातिवाद" को लेकर "हिन्दू आस्था एवं भावना" को ठेश पहुँचा रहें हैं, यह अच्छी बात नहीं हैं। आपका काम है शिक्षा व्यवस्था में "पारदर्शिता" ला कर व्यवस्था को अच्छा करना न कि ऐसी "अभद्र" बयानबाज़ी करना। आप पूरे देश की जनता से माफ़ी माँगे. इसको लेकर बनारस बैंक चौक में आम जनता ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका.
इस मौके पर साकेत सिंह, कृष्णा पंडित, दीपू केशरी, सयैद आसिफ़ हुसैन, सयैद असर अली नक़वी, सुमित ठाकुर सैयद अमन हुसैन, जीतू केसरी निशु कुमार, अमन कुमार, अविनाश कु. जायसवाल, राहुल सोनी, भरत चौधरी आदि उपस्थित रहें.

Post a comment