

सदर विधायक विजय खेमका ने जीएमसीएच में ईएनटी रोगियों के लिए ऑपरेशन की व्यवस्था का उठाया मुद्दा
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jul-2024
- Views
बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन में पूर्णियां के सदर विधायक विजय खेमका ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित राज्य के 75 हजार सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक से उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आधारभूत संरचना के निर्माण कराने तथा आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा मध्याह्न भोजन पेयजल एवं शौचालय की नियमित साफ़ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई की मांग की। शून्यकाल में जिला परिषद् द्वारा निर्मित बहुमंजिला बाजार भवन का जीर्णोद्धार तथा GMCH अस्पताल में कान, नाक, गला और आँख के रोगियों का ओपरेशन करने की व्यवस्था के लिए याचिका दिया। नगर निगम अंतर्गत पूर्णिया लाईन बस्ती में बसे लगभग 60 परिवारों को बांसगीत पर्चा एवं उनको आधारभूत सुविधा देने हेतु सदन में निवेदन दिया। पूर्णिया में अग्निशमन विभाग को पंद्रह फायर टेंडर गाडी के साथ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करने तथा कृषि विभाग की तरकारी योजना से बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना अंतर्गत सब्जी उत्पादकों को पूर्णिया में बाजार उपलब्ध करने का मंत्री को पत्र दिया। विधायक ने कृषि विभाग में निबंधित पूर्णिया सहित राज्य के दो करोड़ से ज्यादा पशुपालक, मछली पालक तथा कृषि किसानों को KCC का लाभ शीघ्र दिलाने की मांग अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से तथा भात दाल योजना तहत गुलाबबाग बिस्कोमान को आबंटित 600 क्विंटल चना दाल जिसको पूर्णिया एवं कटिहार के लोगों को 60 रूपये प्रति किलो रियायती दर पर बेचना था उसमें हुई घपलेबाजी एवं अनियमितता की जांच करने की मांग तारांकित प्रश्न एवं पत्र के माध्यम से किया।

Post a comment