बिहार विधानसभा बजट सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने जिले के विभिन्न समस्याओं को बजट सत्र में उठाया




पूर्णिया :-  बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र में विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सहित बिहार के सरकारी गैर सरकारी गाड़ी के ड्राइवर तथा सह ड्राइवर के खस्ताहाल जीवन में सुधार हेतु सदन में शून्यकाल के माध्यम से उनको ससमय सम्मानजनक वेतन, मेडिकल फैसिलिटी, यूनिफॉर्म, परिवारिक सुरक्षा बीमा तथा शिक्षा लाभ देने की मांग सरकार से किया । पूर्णिया तथा प्रदेश में बढ़ई समाज की बड़ी आबादी जो फर्नीचर निर्माण एवं आरा मिल के उत्पादन कार्य से जुड़े हुए हैं उनके आर्थिक उत्थान के लिए आरा मिल लाइसेंस में विशेष सुविधा तथा फर्नीचर कार्य हेतु कम ब्याज दर पर सुलभ ऋण देने की ओर सरकार का ध्यान विधायक ने आकृष्ट कराया। विधायक ने पूर्णिया नगर स्थित बंद महिला कॉलेज हॉस्टल को छात्राओं की सुविधा के लिए पुनः शीघ्र शुरू करने का निवेदन तथा अवैध, बगैर निबंधन के संचालित नशा मुक्ति केंद्र की जांच करने की याचिका सदन में दिया । तारंकित प्रश्न के माध्यम से विधायक श्री खेमका ने ईस्ट ब्लॉक के वीरपुर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर तथा नगर निगम क्षेत्र के बेगमबाद पोखरिया माँ काली मंदिर परिसर की घेराबंदी के लिए माननीय गृह मंत्री से आग्रह किया। विधायक ने कहा पूर्णिया कोरठबाड़ी सुखनगर में दो दिवसीय 22- 23 मार्च को माता शीतला महोत्सव तथा 27 मार्च से 1अप्रैल तक सरहुल बाहा पर्व महोत्सव गुलाबबाग मुंशीबाड़ी में कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रसासन द्वारा धूम धाम से मनाया जाएगा |

  

Related Articles

Post a comment