

44 वां इन्टर डिस्ट्रीक्ट बेडमिंटन के मेन्स फाईनल का विजेता बना बरारी का साहिल तो जुनियर का चैम्पियन बना बक्सर
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
44 वां इन्टर डिस्ट्रीक्ट बेडमिंटन के मेन्स फाईनल का विजेता बना बरारी का साहिल तो जुनियर का चैम्पियन बना बक्सर . मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दरभगा को मिला . मेन्स विजेता को आठ हजार एवं उपविजेता खिलाड़ी को चार हजार नगद पुरस्कार दिया गया
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत महात्मा गाँधी स्टेडियम काढ़ागोला में श्रीगांधी स्मृति भवन संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय 44 वां इन्टर डिस्ट्रीक्ट बेडमिंटन चैम्पियनसिप का फाईनल मुकाबला गुरुवार देर रात्री खेल गया. मेन्स डबल्स के फाइनल मैच में दरभंगा के अमन एण्ड पार्टन का मुकाबला बरारी के साहिल भगत एण्ड पार्टनर के साथ शुरू हुआ . फाईनल मैच के शानदार मुकाबला में बरारी के साहिल एण्ड पार्टनर ने लगातार दो सेटो में 21-17 एवं 21-19 के अंतर से दरभंगा के अमन एण्ड पार्टनर को पराजित कर चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को ई० विकास तिवारी गौरीडीह ने आठ हजार का नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया . वही उपविजेता टीम दरभंगा को केएमपीएस के निदेशक राकेश रौशन ने चार हजार नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ी की प्रतिभा को सैल्यूट किया . अण्डर 19 डबल्स के फाईनल मैच में बक्सर की टीम राहूल एण्ड पार्टनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए काढागोला के मेहर एण्ड पार्टनर को तीन सेट के मैच में दो सेटो की मैच में बढ़त लेकर काढागोला की टीम को शिकस्त देकर ट्रॉफी एवं कैश पर कब्जा जमाया . अण्डर 15 के सिंगल मैच में जयंत गुप्ता बारीनगर ने बरारी के दिव्यांशु को पराजित कर मेडल जीता . डबल्स के मैच में बाबुल एण्ड पार्टनर के साथ जयंत एण्ड पार्टनर ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बने . बेडमिंटन चैम्पियनसिप के विजेता एवं उपविजेता एवं एम्पायर , लाइन्स मैन को उपस्थित अतिथि उपमुख्य पार्षद अमन कुमार , विकास तिवारी , राकेश रौशन , सचिव नागेन्द्र चौरसिया , पैक्स चेयरमैन विपिन कुमार यादव , शिक्षक मनमीत कुमार , बोबी सिंह , दिनेश चौधरी , तलेसर महतो , रवि सिंह , जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी , मेडल देकर सम्मानित किया . खेल को सफल बनाने में अनिश गुप्ता , साहिल , सत्यम कुमार , प्रियांशु कुमार , विनय कुमार , हर्ष कुमार , जयंत कुमार , कार्तिक कुमार , शिवम कुमार , बाबुल कुमार , वरिष्ठ खिलाड़ी मोहन सिंह , बलराम सिंह , रिंकू कुमार आदि का सहयोग रहा .

Post a comment