

मधुबनी-जनकपुर मे सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jan-2024
- Views
मधुबनी ईकाई की सखियों ने बढ़चढ़कर लिया भाग
कलाकारो ने एक पर एक प्रस्तुति से बांधा समा
किशोर कुमार ब्यूरो
नेपाल के जनकपुर धाम मे सखी बहिनपा मैथिलानी समूह का अन्तर्राष्ट्रीय महासम्मेलन सफलतापूर्वक मनाया गया,जहाँ जानकी मंदिर के प्रांगण से सांस्कृतिक झांखी निकाली गई!जिसमें हजारो की संख्या मे मैथिलानीयो ने सपरिवार भाग लिया!मधुबनी ईकाई की प्रभारी छाया मिश्रा की अध्यक्षता मे मधुबनी की कई सखियों ने सम्मेलन मे बढ़चढ़कर भाग लिया!गौरतलब हैं की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है! इस संस्था से 40,000 से अधिक देश-विदेश की मैथिलानी जुड़े है!इस महासम्मेलन मे देश के हर कोने से साथ विदेश के दुबई से आकर सखीयो ने भाग लिया और इस ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनी!इस संस्था की संस्थापिका आरती झा ने कहा हमारी सखीयां मातृशक्ति ही इस संस्था की ताकत है!मैथिलानीयो द्वारा कवि गोष्ठी,पमरिया,अनेक कार्यक्रम महेन्द्र नारायण नीधी.सांस्कृतिक केन्द्र मे रखा गया था!कलाकारो ने अपनी एक पर एक प्रस्तुति से सम्मेलन मे समा बांधा!सखी बहिनपा सभ्यता और अपनी मर्यादा को ध्यान मे रखते है अपनी संस्कृति अपनी लिपि और मातृभाषा पर लगातार काम रही हैं!माँ जानकी सीता माता की नगरी मे मातृशक्ति ने ऐक इतिहास रचा!महासम्मेलन मे सखियों के उदघोष जय माँ जानकी से जनकपुर गुंजायमान रहा!आरती झा ने बताया की सम्मेलन ऐतिहासिक रहा!सम्मेलन की सफलता से समूह की सखियाँ गदगद हैं!

Post a comment