

समस्तीपुर :हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए बजट में 75 करोड़ रुपए
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
अश्वनी कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
समस्तीपुर : लोकसभा में पेश हुए बजट को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय ने पिंकबुक जारी किया है। जिसके बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर समस्तीपुर रेल मंडल को बजट में मिली राशि और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें समस्तीपुर रेल मंडल की विभिन्न योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।
सबसे अधिक राशि रेलवे के दोहरीकरण कार्य को लेकर दी गई है। समस्तीपुर- दरभंगा दोहरीकरण के लिए 75 करोड़ रुपए दिया गया है। जबकि 42 वर्ष से अधिक समय से लंबित हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए इस बार 75 करोड़ रुपए दिया गया है। हालांकि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर फ्लाई ओवर के लिए मात्र एक हजार रुपए देकर योजना को जीवित मात्र रखा गया है जिससे शहर के भोला टॉकीज गुमटी फ्लाईओवर निर्माण फिर अधर में पड़ता हुआ दिख रहा है।मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि योजनाओं में पर्याप्त राशि मिली है। इससे मंडल का विकास तेज गति से होगा। डीआरएम ने बताया कि समस्तीपुर समेत मंडल के 20 स्टेशनों को रीडेवलपमेंट के लिए स्वीकृत किया गया। जबकि मंडल के बापूधाम मोतिहारी दरभंगा और सीतामढ़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके अलावा समस्तीपुर समेत 17 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृत किया गया है। इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी। इन स्टेशनों में समस्तीपुर के अलावा सहरसा नरकटियागंज, घोड़ासहन, जनकपुर रोड जयनगर, मधुबनी, लहेरियासराय, मधेपुरा, बनमनखी, सुपौल सलौना, सिमरी बख्तियारपुर, बेतिया और रक्सौल शामिल है। इसके साथ ही समस्तीपुर के 19 स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही दो दर्जन से अधिक स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी वही यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

Post a comment