समस्तीपुर : परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत चौपाल लगा बताया गया इसके लाभ

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड के सकरपुरा शिव मंदिर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु ग्राम चौपाल आयोजित किया गया।  जिसकी अध्यक्षता मुखिया राम सखा राय ने किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार के के द्वारा बताया गया कि मिशन परिवार विकास के तहत 10  से 29 मार्च 2025 तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाना, समुदाय को जागरूक करना और योग्य दंपतियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार परिवार नियोजन अपनाने के लिए सक्षम बनाना है। पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन न केवल महिलाओं को यह अधिकार देता है कि वे कब और कितने बच्चे चाहती हैं, बल्कि यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। यह गरीबी को कम करने, शिक्षा के अवसर बढ़ाने और सतत जनसंख्या वृद्धि सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गर्भनिरोधक उपायों के उपयोग से मातृ मृत्यु दर में 20-30% की कमी लाई जा सकती है और प्रसव के बीच उचित अंतराल रखने से शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। बिहार में प्रजनन आयु (15-49 वर्ष) की विवाहित महिलाओं में आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग  NFHS-4 (23.3%) से बढ़कर NFHS-5 (44.4%) हो गया है। हालांकि, परिवार नियोजन अभी भी महिला नसबंदी पर अधिक केंद्रित है, जिससे आधुनिक गर्भनिरोधक के विकल्पों की सीमित उपलब्धता बनी हुई है। विशेष रूप से युवा, नवविवाहित और कम बच्चों वाली महिलाओं के लिए सेवाओं तक सीमित पहुंच, दुष्प्रभावों का डर, सांस्कृतिक एवं धार्मिक भ्रांतियाँ तथा लिंग आधारित बाधाएँ इसकी वृद्धि में रुकावट बन रही हैं । इस पहल का लक्ष्य बिहार में सुनियोजित परिवार, स्वस्थ मातृत्व और मजबूत समाज बनाना है। बैठक में मुखिया राम सखा राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, पिरामल से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार , राजीव कुमार,बीसीएम विक्रम कुमार, गणेश कुमार, विभा कुमारी, मीनू कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment