समस्तीपुर : हसनपुर के अहिलवार पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने लोगों से योजनाओं का लिया फीडबैक


   

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर  जिले के हसनपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन की अध्यक्षता में हसनपुर प्रखंड अंतर्गत अहिलवार पंचायत में "जनसंवाद कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया ममता कुमारी के द्वारा आए हुए पदाधिकारियों का अभिवादन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवं उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फीडबैक देने की अपील की गई। उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएँ यथा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जीविका आदि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबधित विभाग के पदाधिकारीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। 

मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुष्मिता कुमारी, बीपीआरओ नूतन कुमारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संगीता मिश्रा, आरओ सुधांशु मधुकर, जिला पार्षद रणवीर राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment