

समस्तीपुर : बिथान थानाक्षेत्र में लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jan-2025
- Views
हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अपराधी रजनीश हुआ गिरफ्तार ।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : बिथान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हसनपुर थानाक्षेत्र के बड़गांव गांव से अप्राथमिकी फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी राजेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई । बताते चलें कि लगभग आठ माह पूर्व बिथान थाना क्षेत्र के मुरौल मुरली गांव निवासी रामकाशी यादव के पुत्र बजरंग यादव के साथ इक्यासी नम्बर रोड स्थित मुरली पुल के पास देर संध्या मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने मारपीट के पश्चात 50 हजार नगदी रुपये की लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के क्रम में अपराधियों ने बजरंग के साथ मारपीट किया एवं जख़्मी करने के पश्चात उसके पास रखे रुपये को लेकर फरार हो गए । जिसमें बजरंग यादव के द्वारा दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बिथान थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के मदद से घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को कई माह से पुलिस की तलाश थी और वह कई माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।

Post a comment