

समस्तीपुर : हसनपुर के अंशु ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत किया नाम रौशन
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगुसराय के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे भिन्न भिन्न जिले के करीब 500 बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया था । उक्त प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परोड़िया, प्रखंड हसनपुर की नवमी की छात्रा अंशु कुमारी ने गया जिला को पराजित करते हुए कांस्य पदक पे कब्जा जमाया। अंशु की सफलता से उनके पिता दिनेश यादव व माता रेखा देवी बहुत खुश हैं। अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के खेल शिक्षक धीरज यादव, प्रधानाध्यापक कन्हैया पासवान, शिक्षक जितेन्द्र कुमार यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया है। बधाई देने वालों में वरीय शिक्षक रामाकांत यादव, अशोक कुमार, अरुण कुमार, उग्रनाथ झा,चिऱजीव कुमार झा, अमरजीत कुमार, उमाशंकर कुमार, शिवनारायण मल्लिक, नरेश कुमार, संजीव कुमार, शिवचंद्र कुमार, गिरजानंद झा, संतोष कुमार, सुहानी कुमारी, अनिता कुमारी,सरिका कुमारी, सविता कुमारी, पिंकी कुमारी, तरन्नुम खातुन, नित्या कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंकिता कुमारी, रेणु कुमारी मुखिया ममता कुमारी, समाजसेवी रामसागर यादव, कामेश्वर यादव, महेश्वर यादव, विभूति भूषण यादव, रूकेश कुमार , चांदसी महतो, राजा राम शर्मा सहित समस्त शिक्षकों एवं ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

Post a comment