

समस्तीपुर : तीन दिवसीय महादंगल का अर्जुन प्रसाद यादव ने किया उद्घाटन
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Feb-2025
- Views
अंतराज्यीय दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबले में 100 से अधिक पहलवानों ने दिखाया दमखम।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड के सोहमा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हआ। दंगल का उद्घाटन हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को नेपाल, बिहार व उत्तराखंड के पहलवानों ने अपना दबदबा कायम कर अगले राउंड में प्रवेश किया। पहले दिन 100 से अधिक पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस दंगल प्रतियोगिता में 50 पहलवानों की टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाबा लाठी दास अयोध्या, उत्तर प्रदेश व मेंटल पहलवान उतराखण्ड के बीच आजमाइश हुआ। इसमें बाबा लाठी ने मेंटल पहलवान उतराखण्ड को पटखनी दी। जयहिंद पहलवान गाजीपुर, उत्तर प्रदेश व जावेद आलम खगड़िया दोनों का मुकाबला बराबरी रहा, राणा पहलवान और राजू पहलवान के बीच के मुकाबले में राणा बनारस ने राजू राजस्थान को पटखनी दी। वही महिला पहलवान पूजा बिहार ने नीतू उत्तर प्रदेश को पटखनी दी, उजाला पहलवान नेपाल ने पुष्पांजलि गया बिहार को पटखनी दी, श्यामसुंदर पहलवान बिहार ने हलचल परुष पहलवान बनारस को पटखनी दी, शबनम बिहार ने नीतू उत्तर प्रदेश को पटखनी दी, जावेद आलम खगड़िया बिहार ने अमित बनारस को पटखनी दी। उद्घाटन के बाद अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि कुश्ती से शारीरिक,मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास का विकास भी होता है। कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेजने के लिए वर्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है, ताकि इसे विलुप्ति से बचाया जा सके। मौके पर नवयुवक संघ माँ सरस्वती मंदिर ट्रस्ट सोहमा मेला कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार,समाज सेवी सुनील यादव, उपेंद्र पासवान,अनिल कुमार सरपंच,पंसस अंग्रेज मुखिया, राजीव ठाकुर,अशोक मुखिया, संजय मुखिया समेत समस्त मेला कमिटी के सभी सदस्य व अन्य मौजूद रहे।

Post a comment