समस्तीपुर : औरा पंचायत में वयोश्री योजना के तहत 126 वृद्धजनों के बीच सहायक उपकरण वितरित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


हसनपुर : प्रखंड के औरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनो के लिए सहायक उपकरण का वितरण किया गया। मेसर्स खुशबू , समस्तीपुर के बैनर तले आलिमको आसरा, कानपुर के द्वारा वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को सहायक उपकरण एमएलसी तरुण चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नूतन कुमारी और पंचायत की मुखिया अंकिता झा के द्वारा संयुक्त रूप से 126 लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया।  जिनमें व्हील चेयर, व्हीलचेयर विद कमोड, नी ब्रेस, ट्राइपॉड सिलिकॉन कुशन ,कमोड चेयर, स्टिक इत्यादि अनेक सामान वितरित किए गए । साथ ही ऐसे बुजुर्ग जिनका पहले रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया। मौके पर एमएलसी तरुण चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ईश्वर सेवा के सामान है और औरा पंचायत ऐसे बुजुर्गों को सम्मान के साथ उनको सहायक उपकरण दे रही है ये काफी सराहनीय है । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा ,भाजपा नेता अशोक निषाद ,उपसरपंच प्रभाष चंद्र मिश्र, वार्ड सदस्य आशुतोष चौधरी, बम बम झा, सुमन झा, उप मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्रा, मनीष कुमार ,राहुल झा ,राजन झा, सुजीत मिश्रा इत्यादि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

  

Related Articles

Post a comment