

समस्तीपुर : श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष बने अविनाश चन्देल,
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Apr-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष के पद पर जिले के वारिसनगर प्रखंड के किशनपुर बैकुंठ गांव निवासी अविनाश सिंह चंदेल को जिलाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया है। इसकी जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी कर दिया है। श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद युवाओं में काफी उत्साह है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद चंदेल ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा हमे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे हर संभव निभाने का प्रयास करूंगा, और संगठन की मजबूती पर ध्यान दूंगा। उन्होंने कहा की संगठन की मजबूती हम अकेले से नहीं बल्कि हर युवाओं के सहयोग से मिलेगी। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए है हर कदम पर साथ निभाने की अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है। इसके अलावे जिलाअध्यक्ष बनने पर रंजीत सिंह, प्रवीण सिंह, राम जी चंदेल, मुकेश सागर, मनिष सिह, आशुतोष सिंह, प्रभात सिंह, ठाकुर संग्राम सिंह, धर्मवीर कुंवर आदि ने बधाई दिया है।

Post a comment