

समस्तीपुर : आपदा प्रभारी व सीओ ने संयुक्त रूप से सामुदायिक अस्पताल का किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Aug-2024
- Views
समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर का निरीक्षण आपदा प्रभारी सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव व अंचलाधिकारी शशि रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। दोयमनिरीक्षी पदाधिकारी ने आउटडोर सहित वार्ड प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। उसके बाद अस्पताल में बाढ़ की तैयारी का जायजा लिया । जायजा के क्रम में पदाधिकारी ने दवा की उपलब्धता ,मेडिकल कैम्प की व्यवस्था,एम्बुलेंस की व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ साथ अस्पताल का निरीक्षण किया । इस संबंध में पूछे जाने पर पदाधिकारी ने बताया कि तैयारी सन्तोषप्रद पाई गई है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी. के ठाकुर , प्रधान लिपिक अनिल कुमार , राहुल चौधरी , स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार यूनिसेफ प्रखंड प्रतिनिधि शंकर सुमन अनिल कुमार झा के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Post a comment