समस्तीपुर : हसनपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क

लोगों में जागरुकता और सतर्कता से डेंगू से बचा जा सकता है : राजेश कुमार, एडीएम 

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और डेंगू से दो लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 21 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिनका उपचार किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को एडीएम आपदा राजेश कुमार ने हसनपुर प्रखंड स्थित बीडीओ के कक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में समस्तीपुर के सिविल सर्जन संजय कुमार चौधरी, हसनपुर बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार मौजूद व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम ने कहा की डेंगू के सोर्स पॉइंट को खत्म करना आवश्यक है और जिनको डेंगू हो गया है उन्हे इलाज की जरूरत है। इसके लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाना जरूरी है। इसको लेकर चार टीम का गठन किया गया है जो बुधवार से काम करने लगेगा पहली टीम जिन जगहों पर डेंगू का प्रकोप अधिक है उसकी पहचान करेगी, दूसरी टीम आम लोगों में जागरुकता फैलाएगी, तीसरी टीम फॉगिंग और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करेगी और चौथी टीम डेंगू के मरीजों की पहचान कर उन्हें अस्पताल भेजेगी जिसके बाद अस्पताल में समुचित उपचार किया जाएगा। एडीएम ने कहा कि डेंगू इस तरह का बीमारी है जिसमें लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है। जिन घरों में स्वच्छ पानी जो स्थिर है उसमें डेंगू का मच्छर पनपता है वैसे पानी को फेंक दें या उसमें किरोसिन तेल डाल दें। लोगों की पुरे बांह के कपड़े और पैजामा या जींस पहनना चाहिए साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।

  

Related Articles

Post a comment