समस्तीपुर : हसनपुर चीनी मिल में सत्र 2024- 25 के पेराई सत्र का डीएम ने किया शुभारंभ

81 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित, साफ, सुथरा व ताजा गन्ना आपूर्ति की अपील 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (हसनपुर) - जिले के हसनपुर स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के इकाई हसनपुर चीनी मिल में सत्र 2024 - 25 के पेराई सत्र का शुभारंभ शनिवार को समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। इससे पूर्व देवघर से आए पंडित आचार्य सुनील चरण मिश्रा और मुन्ना पंडा के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कराया गया। उसके बाद डीएम ने कांटा पर बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए सबसे पहले किसान रामबालक यादव को माला, चादर, नकद राशि और मिठाई देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने डोंगा में गन्ना डालकर पेराई का शुभारम्भ किया। चीनी मिल के जीएम रविंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पेराई सत्र 2024 - 25 में 81 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है वहीं उन्होंने किसानों से साफ सुथरी और ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति करने की अपील की है। साथ ही चीनी मिल प्रबंधन पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसानों से गन्ना खरीद कैलेंडर में निर्धारित प्रारूप के अनुसार करने हेतु प्रतिबद्ध है। मौके पर उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह, यांत्रिकी प्रमुख टीकम सिंह, अनुज मलिक, मनोज प्रसाद, सुग्रीव पाठक, उदय राज सिंह, परमवीर सिंह, आशुतोष कुमार पाठक, मदनमोहन मिश्रा, तुलसी कुमार मंडल, पुनीत चौहान, रामकृष्ण प्रसाद, पूर्व विधायक राजकुमार राय, सुभाष चंद्र यादव, रामनारायण मंडल, शिवचंद्र यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजय सीतांशु, निखिल कुमार, रामसखा राय, भोला प्रसाद सिंह, अमन कुमार सिंह, सोनू कुमार, संजय कुमार सिंह 'लल्लू', सहित सैकड़ों गणमान्य किसान मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment