

समस्तीपुर : सर्च के दौरान जीआरपी की एएलटीएफ टीम ने विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Aug-2023
- Views
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर सर्च ऑपरेशन के दौरान जीआरपी की एएलटीएफ टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के बसकुरवा वार्ड संख्या 11 की अंगुरी खातून बतायी गयी है। जिसे एएलटीएफ की टीम ने विशेष शराब अभियान के तहत चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान प्लेटफार्म संख्या सात के पश्चिमी ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। जिसके पास के झोले से 96 पीस विदेशी शराब की बोतल बरामद किया गया। इस मामले में महिला के विरुद्ध समस्तीपुर रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया गया है।

Post a comment