

समस्तीपुर : 17 से 29 मार्च तक सीएचसी हसनपुर में लगेगा परिवार नियोजन मेला
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Mar-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के सीएचसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति का बैठक आयोजित किया गया । बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में परिवार नियोजन मेला का आयोजन पर विमर्श किया गया। परिवार नियोजन सेवा जागरूकता हेतु प्रखंड में सभी विभागों द्वारा मिलकर रैली का आयोजन, जीविका एमआरपी, सीएनआरपी का उन्मुखीकरण, सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों का प्रशिक्षण, सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण, सारथी रथ द्वारा सभी गांव में माइकिंग से प्रचार प्रसार, समुदाय में ग्राम चौपाल का आयोजन एवं सास- बहू - बेटी सम्मेलन का आयोजन हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इसके सफल आयोजन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा सभी विभाग को मिलकर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करते हुए सत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कहा गया। साथ ही 4 मार्च एवं 7 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चर्चा किया गया। इसके साथ ही टीबी जांच कैंप एवं जन जागरूकता, परिवार नियोजन पखवाड़ा दिनांक 10 मार्च से 29 मार्च, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम दिनांक 4 मार्च एवं 7 मार्च माप अप के सफल आयोजन हेतु चर्चा किया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग देने हेतु चर्चा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक , बी सी एम, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड मूल्यांकन सहायक, एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a comment