

समस्तीपुर : दिन दहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jan-2025
- Views
आपराधिक मामले में वृद्धि से लोगों में दहशत
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान सिहमा गांव के वार्ड 03 निवासी स्वर्गीय राजेश्वर यादव के 23 वर्षीय पुत्र के धर्मेन्द्र कुमार ऊर्फ बिट्टु के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार को दिन के लगभग 3 बजे अपने घर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर ताश खेल रहे ग्रामीणों को खरा होकर तास का खेल देख रहा था। उसी क्रम में गांव के ही अपराधी किस्म के युवक के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मृतक के दाहिना जबरा में लगी।गोली लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक युवक के परिजनों ने घटना का कारण अपने फरीक पर आपसी रंजिस का बताया है।मृतक छः बहन का एकलौता भाई था। समाचार लिखे जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया और परिजन एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं घटनास्थल पर रोसड़ा डी एस पी सोनल कुमारी और तीन थाने की पुलिस कैम्प कर रही है। वहीं गाँव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है, ग्रामीण डर के कारण घटना के बारे में कुछ बताने से इनकार कर रहे है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा छाया है जबकी मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Post a comment