

समस्तीपुर : आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बीच गोलीबारी दो युवक घायल, बेगूसराय के निजी क्लीनिक में शुरू हुआ उपचार
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Feb-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत भजनगामा गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर रविवार शाम दो गुटों में हुई गोलीबारी की घटना में दो युवक गोली लगने से जख्मी हो गये। जख्मी युवक की पहचान भजनगामा गिरि टोल निवासी अर्जुन गिरि के 40 वर्षीय पुत्र उदय गिरि व रोहित कुमार के रूप में की गई है।
जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि परिजन दोनों को बेगूसराय की एक निजी क्लिनिक में उपचार के लिए ले गए हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि जख्मी युवक को सीना व हाथ मे चार गोली लगी है। वहीं रोहित कुमार नामक युवक को एक गोली जांघ में लगी है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रसूनजय कुमार घटनस्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटे है। एसएचओ प्रसूनजय कुमार ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना बतायी जा रही है। पुलिस छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। घटना को लेकर गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है।

Post a comment