

समस्तीपुर : भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न ।
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय बिथान में बुधवार को भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 64 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षणार्थी को जिला प्रशिक्षक अमन कुमार झा,स्काउट सुमन कुमार के द्वारा शारीरिक,मानसिक व नैतिक गुणों से तैयार रहकर अपने परिवार, समाज,राज्य,देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा जानकारी दी गई कि आपदा जैसे आग लगने,बाढ़ ,भूकंप,सड़क दुर्घटना,लू लगना,ठंड लगना इत्यादि घटनाएं होती रहती है और इससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा किया जाना बहुत जरूरी है । अभी गर्मी के मौसम में आग व लू लगने से बचाव ज्यादा आवश्यक है।इसके लिए सुबह 8:00 बजे से पहले एवं 7:00 बजे शाम के बाद सभी लोग घर में खाना बनाएं,खाना बनाने के स्थान पर दो बाल्टी या इससे अधिक पानी अवश्य रखें,सूती कपड़ा पहन कर खाना बनाएं, घर यदि फूस का हो तो उसके दीवार पर मिट्टी का लेप करें,यदि गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह से बंद कर दें,सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन एवं बसों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें ।वहीं लू लगने पर ओआरएस घोल का उपयोग अवश्य करें, हीट स्ट्रोक के बचाव के लिए ज्यादा पानी पिएं एवं तापमान के अनुसार घर से बाहर निकलें। शिविर में बाढ़, भूकंप, चक्रवात, सड़क दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान आफताब आलम,पूर्व प्रखंड प्रमुख बिभा देवी,रामदयाल भारती,विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव,शिविर प्रधान राजीव रंजन,जिला प्रशिक्षक अमन कुमार झा,शिक्षक वेद प्रकाश यादव,सरोज कुमार सिंह, कृष्ण मोहन राम समेत विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a comment