समस्तीपुर : पूर्व विधायक ने केंद्रीय बजट 2025 - 26 को देश व बिहार के मध्यम वर्गीय व आधारभूत संरचना के विकास के लिए बताया लाभकारी


12 लाख 75 हजार रूपए तक की वार्षिक आय के लिए  आयकर नहीं लगने का प्रावधान किए जाने को मध्यम वर्गीय के लिए बताया हितकारी कदम।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर :- केंद्रीय बजट 2025 -26 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 देश व बिहार राज्य के मध्यम वर्गों व आधारभूत संरचना के हित के दृष्टिकोण से काफी संतुलित व लाभकारी है।उन्होंने कहा की केंद्रीय बजट 2025-26 में एक तरफ जहां 12 लाख 75 हज़ार रुपए तक की वार्षिक आय वालों के लिए आयकर नहीं लगने का प्रावधान किए जाने को देश के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी राहत प्रदान करने वाला फैसला बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि इस बजट में पांच क्षेत्रों पर फोकस किया गया है जिसमें देश के विकास में तेजी लाने, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना,घरेलू खर्च में वृद्धि तथा देश के उभरते मध्यम वर्गों की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने जैसे फैसले शामिल है।इसके अलावा आधारभूत संरचना के विकास के लिए  सार्थक पहल किया गया है। वहीं किसानों के हित को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 03 लाख से बढ़ाकर 05 लाख तक किए जाने का फैसला  व बिहार में मखाना बोर्ड बनाए जाने की घोषणा भी छोटे  किसानों व व्यापारियों को फायदा पहुंचाने वाला एक सराहनीय फैसला है। बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, उत्पादन और सेवा, ऊर्जा, शहरी क्षेत्र विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट  के क्षेत्र में भी आमलोगों के हित को देखते हुए कई प्रावधान किए गए है। पूर्व विधायक ने वर्त्तमान केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में तरक्की किए जाने के लिए कृतसंकल्पित होने की बात कही। उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार के सबका साथ सबका विकास की नीति के सिद्धांत को देश के सभी राज्यों के विकास के लिए बहुत लाभकारी बताया।

  

Related Articles

Post a comment