समस्तीपुर : हसनपुर - ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के रोसड़ा - सिंधिया पथ के परोरिया में ट्रक के ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परोरिया पंचायत के वार्ड  संख्या 11 निवासी शंभू पासवान की 10 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी घर के पास ही खेल रही थी, इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने बच्ची को ठोकर मार दी और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोग घायल बच्ची को लेकर इलाज के लिए गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे हसनपुर के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।

  

Related Articles

Post a comment