

समस्तीपुर : हसनपुर पुलिस ने पिकअप पर विदेशी शराब किया पकड़ा, चालक व कारोबारी फरार
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Oct-2024
- Views
समस्तीपुर - हसनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है। गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढ़पुरा ढाला से दक्षिण मुर्रहा गांव के ओर जाने वाले रास्ते में पिकअप गाड़ी पर लोड लगभग 100 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है। बरामद कार्टून में चंडीगढ़ निर्मित विदेशी शराब की 3804 बोतल में 887 लीटर है। मौके पर से पिकअप जिसका गाड़ी न० BR01GD 0540 व विदेशी शराब जब्त किया गया है। वही गाड़ी चालक व शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। अपर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बरामदगी हुई है। ऐसी जानकारी मिली कि काली पूजा व दिपावली और छठ पर्व में बिक्री को लेकर भारी मात्रा में शराब मंगाई गई थी। बरामद विदेशी शराब व पिकअप को जब्त कर लिया गया है। शराब कारोबारी व गाड़ी मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a comment