समस्तीपुर : हसनपुर की बेटी शिप्रा पहले ही प्रयास में बनी जज, क्षेत्र हुआ गौरवान्वित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर ( हसनपुर) - प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव की बेटी ने जज बनकर क्षेत्र को गौरवान्वित  किया है । बता दें की हसनपुर गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह उर्फ जवाहर सिंह की पोती शिप्रा चौहान ने पहले प्रयास में ही 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 23 वा रैंक लाया। शिप्रा चौहान के पिता ठाकुर शक्ति सिंह एनटीपीसी कांटी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता कुमुद देवी गृहिणी है। शिप्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी ,चाचा भक्ति सिंह व माता पिता को देते हुए बताती है कि वह बेहतर कार्य करेगी। शिप्रा की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शिप्रा ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कहलगांव, व बारहवीं की पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल मुजफ्फरपुर में पूरी करने के बाद लॉ की पढ़ाई ज्योति विद्यापीठ जयपुर में पूरी की। शिप्रा की सफलता  पर बधाई देने वालों में प्रभात कुमार सिंह उर्फ जवाहर सिंह, भक्ति सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रणव कुमार सिंह, मन्नू सिंह आदि शामिल हैं।

  

Related Articles

Post a comment