

समस्तीपुर : प्रभारी डीएम अजय कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय सभागार में 36 बिंदु की समीक्षात्मक बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Dec-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर 28 दिसंबर : प्रभारी जिलाधिकारी समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में शनिवार को 36 बिंदु की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित मामले, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम से संबंधित मामले ,भू समाधान पोर्टल पर अपलोड की समीक्षा, राजस्व संबंधित मामलो के अतिरिक्त अन्य विभिन्न विभागों जिसमें कृषि विभाग ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,समाज कल्याण विभाग ,सामाजिक सुरक्षा विभाग ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग ,भवन निर्माण विभाग ,योजना एवं विकास विभाग ,ग्रामीण विकास तथा मनरेगा सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई तथा सभी लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटाने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारीगण को लंबित एसी डीसी के मामलों को वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व निपटाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शशिकांत पासवान ,सिविल सर्जन समस्तीपुर , अनुमंडल पदाधिकारी सदर समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर श्री रजनीश कुमार राय ,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा स्नेहा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं प्रखंड / अंचलो से जुड़े हुए थे।

Post a comment