

समस्तीपुर : महादलित बस्ती में अग्नि पीड़ितों के बीच हसनपुर में मना लालू प्रसाद का जन्मदिन
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jun-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 76 वें जन्मदिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में हसनपुर विधानसभा की राजद नेत्री सह विधायक प्रतिनिधि विभा देवी ने महादलित बस्ती में अग्नि पीड़ितों के बीच में मनाया। इस दौरान केक काटकर और अग्नि पीड़ित लोगों को भोजन ग्रहण कराया गया। यहां बता दें की हसनपुर से लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव विधायक हैं और विधानसभा क्षेत्र के नरपा गांव में आग लगने से लगभग 50 महादलित का घर जलकर राख हो गया था। विधायक प्रतिनिधि ने अग्नि पीड़ित लोगों के बीच प्लास्टिक और राशन का सामान भी वितरण किया।

Post a comment