समस्तीपुर : ट्रक पर लाखों रुपए मूल्य का शराब बरामद, पटना के मद्यनिषेध विभाग की टीम ने की कार्रवाई




समस्तीपुर :  जिले में मद्य निषेध विभाग पटना की टीम ने काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। दो ट्रक पर लोड लाखों रुपए मूल्य के शराब को बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर पटना की मद्यनिषेध विभाग की टीम ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम छापेमारी की। इस दौरान एक ट्रक व एक मिनी ट्रक से सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। जबकि छापेमारी के दौरान शराब के कारोबारी एवं चालक फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दो ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया गया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुंडहिया NH-28 की है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रुई के बंडल के बीच दो ट्रक में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप छुपा कर ले जाई जा रही थी। जिसके बाद गुप्त सूचना पर पटना मद्य निषेध की टीम ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए बरामद किया है। हालांकि इस दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस बरामद शराब को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  

Related Articles

Post a comment