

समस्तीपुर : हसनपुर के मालदह कुशवाहा मैदान में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय खेल कूद आयोजन कराने को बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : सोमवार को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से मान्यता प्राप्त हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब मालदह के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर एक बैठक किया गया जिसमें मालदह कुशवाहा मैदान मे एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता कराने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 30.12.2024 सोमवार को एक दिवसीय खेल जिसमे बालक वर्ग के लिए फुटबाल, बेडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बालक बालिका दोनों के लिए एथलेटिक्स (100m, 400m,4×100m रिले दौर) जबकि बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, वॉलीबॉल बैडमिंटन कराया जाएगा । मध्य विद्यालय मालदह के प्रधानाध्यापक अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ. क्लब के संरक्षक उमेश कुमार ने कहा खेल से बच्चों के मानसिक विकास होता है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष रूपेश राज, उपाध्यक्ष अजय माही, सचिव राजा बाबू कोषाध्यक्ष हीरा कुमार संतोष कुमार, संदीप कुमार, अंकुश कुमार नीतीश कुमार एवं विनायक कुमार मौजूद थे।
नोट :- पंजीयन का अंतिम तिथि 28-12-2024 है।

Post a comment