

समस्तीपुर विधायक ने सम्राट अशोक भवन निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : बिहार विधानसभा में नगर विकास विभाग पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर शहर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने की मांग किया l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में सम्राट अशोक भवन के निर्माण को लेकर लगातार 04 बार जिला से प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अब तक इस प्रस्ताव के आलोक में अपेक्षित पहल नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक है l उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक भवन में काफी कम पैसे में स्थानीय लोग शादी- विवाह समारोह के लिए बुकिग करा सकते थे। इसके साथ-साथ मीटिग तथा अन्य सार्वजनिक आयोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाती। लेकिन भवन नहीं बनने के कारण स्थानीय लोग काफी मायूस हैं। विधायक ने कहा कि इस ओर जल्द से जल्द आवश्यक व अपेक्षित पहल किया जाना चाहिए ताकि सम्राट अशोक भवन के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगो को किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करने में सहूलियत होगी।

Post a comment