समस्तीपुर : दूसरी सोमवारी पर सर्वेश्वर धाम पटसा में 50 हजार से अधिक कावरियों ने किया जलाभिषेक


धूप से राहत के लिए पी सी हाई स्कूल के छात्र ठंडा पानी का करते रहे वितरण


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (हसनपुर) -  प्रखंड के पटसा स्थित सर्वेश्वर धाम में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । दूर-दूर से कावरियां और श्रद्धालु पैदल और गाड़ी से जलाभिषेक करने सर्वेश्वर धाम पहुंचे।  सिमरिया घाट से जल लेकर पैदल ही हजारों कावरियां का भीड़ लगा रहा। मंदिर परिसर शिव भक्तों के शिव के जयकारों से पूरे दिन गुंजायमान रहा। पूरे दिन स्वयंसेवक भक्तों की सेवा में लगे हुए और जगह  जगह पर व्यवस्था संचालन को सुचारू रूप से चलाते रहे। इस अवसर पर पी सी हाई स्कूल के छात्रों ने श्रद्धालुओं के बीच शीतल जल वितरित किया, धूप के कारण कावरियों के लिए जल सेवा में लगे छात्र बडे़ भाव पूर्वक लोगों की सेवा कर रहे थे। मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालु के लिए पर्याप्त शौचालय, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, धूप से बचाव की व्यवस्था की गई । इस अवसर पर 50 हजार से अधिक शिवभक्तों ने बाबा सर्वेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। कड़ी धूप में भी दूर-दूर से डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालु ने यहां पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया। सर्वेश्वर धाम के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा में जगह-जगह तैनात थे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर बाबा का दिव्य श्रृंगार तथा महाआरती का भी आयोजन किया गया है।  इस अवसर पर राम किशोर राय, राजीव कुमार सिंह, जगन्नाथ झा, नरेंद्र झा, घनश्याम झा, गौतम कुमार राय, शिवनाथ मिश्रा, गोपाल जी झा, नागेंद्र मिश्रा, ज्योति नाथ मिश्रा, आशुतोष कुमार झा, अर्जुन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू,माधव महतो, सुमंत राय, टुनटुन राय, मुरारी झा, राकेश कुमार झा, सुनील गिरी, चंदन सिंह, वरुण चौधरी, राम आधार ठाकुर, सचिन कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार मिश्रा, भोला मिश्रा सहित श्रद्धालु  मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment