समस्तीपुर : रामनवमी को लेकर शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का आह्वान


समस्तीपुर : रामनवमी और चैत्र नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय में सदर डीएसपी के नेतृत्व में बुधवार शाम पुलिस पदाधिकारियों ने शहर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी कर रहे थे। शहर के नगर थाना से निकला फ्लैग मार्च शहर के स्टेशन रोड मारवाड़ी बाजार, मोहनपुर, ताजपुर रोड, दादपुर, दूधपुरा, जितवारपुर, फरपुरा, रामनगर मथुरापुर आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए इन लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का आह्वान किया। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव से भी अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को लेकर निर्देशित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान सदर डीएसपी के अलावा नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी मुफस्सिल थाना अध्यक्ष स इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


अखाड़ा द्वारा निकाला जाएगा जुलूस अस्त्र शस्त्र का होगा प्रदर्शन :


रामनवमी के मौके पर शहर के मथुरापुर अंबेडकरनगर आदि अखाड़ा द्वारा शहर में जुलूस निकालकर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी किया जाता है। इस दौरान जुलूस समय पर निकालने और निर्धारित रूट से ही गुजरने को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है ।जुलूस के दौरान पुलिस टीम के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।

  

Related Articles

Post a comment