समस्तीपुर : नयानगर के मोहिउद्दीनपुर में प्राथमिक विद्यालय के भवन का हुआ उद्घाटन


भवन नही रहने के कारण दो किलोमीटर दूर बच्चों को जाना पड़ता था, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड के नया नगर पंचायत के मोहिउद्दीनपुर वार्ड 09 में प्राथमिक विद्यालय के भवन का उद्घाटन बी ई ओ संगीता मिश्रा, जिला परिषद प्रतिनिधि सिकंदर आलम और मुखिया कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  विद्यालय में भवन नही होने के कारण लगभग दो किलोमीटर दूर वर्षो पूर्व पंचायत के ही मध्य विद्यालय नयानगर में विद्यालय को शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद छोटे बच्चें को जाने और अभिभावक को विद्यालय पहुंचाने जानें में काफी परेशानी होती थी। जिसको प्राथमिकता देते हुए स्थानीय मुखिया कन्हैया सिंह ने मद 15वीं वित योजना 2023 - 24 से विद्यालय भवन का निर्माण कर बच्चों को शिक्षा से जोड़कर क्षेत्र  का कायाकल्प कर दिया।  उद्घाटन के पूर्व विधिवत पूजा अर्चना किया गया और आगत अतिथियों  का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और चादर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी संगीता मिश्रा ने उपस्थित छात्र, शिक्षक एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विद्यालय के विस्तार, और भवनों का निर्माण, शिक्षा सम्बन्धी पठन पाठन की समुचित विधि व्यस्था को लेकर विभागीय आश्वासन भी दिया। मौके पर उपमुखिया नरेश दास,पूर्व सरपंच अनिल कुमार गुप्ता, मनटुन सिंह, मुखिया प्रतिनिधी जयराम सिंह सन्नी, मुकुल सिंह, महेन्द्र नारायण सिंह, श्याम सुन्दर पासवान, दिनेश दास, दूर्गा दास, सनातन दास,अशोक दास, रंजीत दास, अमित कुमार, शिवेश ठाकुर, बब्लू ठाकुर, शिक्षक मुकेश कुमार, राज कुमार महतो,लक्ष्मण पासवान, मो० इलियास,कैलाश दास, संतु कुमारी अन्य शिक्षक के अलावे वार्ड अध्यक्ष राधा देवी के अलावे बिट्टू कुमार,रंधीर कुमार, मो० नसीरउद्दीन, बैजनाथ साह, संजय सिंह मोहन, निरंजन सिंह, राजेश सिंह, विजय मलहौत्रा, रघुराज प्रसाद सिंह, राजीव नयन सिंह, रवींद्र प्रसाद डाक बाबू, शिव प्रसाद सिंह हरिश्चंद प्रसाद समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment