समस्तीपुर : बिथान में पैक्स के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित,12 अध्यक्षों ने बचाई कुर्सी

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (बिथान)  : पैक्स चुनाव के बाद शनिवार को प्रखंड परिसर में मतगणना की शुरुआत की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच आठ पैक्सों के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए ।इनमें से जगमोहरा पैक्स से राजेश मुखिया,उजान से अविनाश कुमार,कराँची से शम्भू यादव,सोहमा से ललित यादव,मरथुआ से अरुण यादव,पुसहो से शत्रुघन प्रसाद,सलहा चंदन से जनार्धन प्रसाद सिंह,सलहा बुजुर्ग से उरूज अहमद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। उक्त  जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिथान आफ़ताब आलम ने दी। उन्होंने बताया कि सखबा पैक्स से राकेश कुमार,बेलसंडी पैक्स से जीवछ कुमार राय,नरपा पैक्स से सुमित कुमार,सिहमा पैक्स से विनोद यादव व बिथान पैक्स से हीरा देवी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए ।इस तरह एक सीट पर नए प्रत्याशी जीत कर आए जबकी 12 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपनी सीट बरकरार रखी। मौके पर डीसीएलआर अमित कुमार,सीओ व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार कुमार,बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार,अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी थे।

  

Related Articles

Post a comment