समस्तीपुर : राजद प्रवक्ता ने किया दीपावली और छठ पर शिक्षा विभाग से छुट्टी में संशोधन की मांग


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : बिहार के सरकारी स्कूलों में दिवाली और छठ महापर्व पर छुट्टियां बढ़ाने की मांग तेज हो गई है l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने अवकाश में संशोधन की मांग की है l उन्होंने कहा कि सरकार के शिक्षा विभाग के साल 2024 के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक छठ महापर्व के नहाए खाए और खरना के दिन भी विद्यालय खुले हुए हैं l राजद प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व की भांति दीपावली से छठ पूजा तक विद्यालय की छुट्टी की जाए l  कहना है कि इस दौरान विद्यालय में बच्चों की भी संख्या कम रहती है और काफी संख्या में शिक्षक छठ महापर्व करते हैं l उन्होंने कहा कि 1947 से 2023 तक दीपावली से छठ महापर्व तक विद्यालयों की छुट्टियां रही हैं तो इस बार भी इसे बरकरार रखा जाए l कहा कि छठ महापर्व काफी शुद्धता का पर्व होता है और विद्यालयों में कार्यरत 60% के करीब महिला शिक्षकों में अधिकांश छठ महापर्व करती हैं l इसके अलावा काफी संख्या में पुरुष शिक्षक भी छठ महापर्व करते हैं l नहाय खाय और खरना दोनों तिथियों को सरकारी विद्यालय खुले होने से शिक्षिकाएं इस बात से परेशान हैं कि इस वर्ष कैसे छठ महापर्व हो पाएगा l  अतः दीपावली 31 अक्टूबर से छठ के पारण 08 नवंबर तक विद्यालयों में छुट्टी दिया जाना चाहिए l शिक्षा विभाग को तत्काल इस ओर आवश्यक व अपेक्षित पहल करना चाहिए l

  

Related Articles

Post a comment