समस्तीपुर : बिथान के सलहा चंदन स्कूल में तिथि भोजन पर स्कूली बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाकर उठाया आनंद ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा चंदन में बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत तिथि भोजन का आयोजन हुआ। जिसमें सभी बच्चों को खीर,पूरी,सब्जी के रूप में विशेष भोजन के तहत भोजन खिलाया गया  एवं सभी छात्र छात्राओं को तिथि भोजन के रूप में इसके आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में बताया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चे मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश,असम,पुडुचेरी और पंजाब की तरह मध्याह्न भोजन के अंतर्गत सौ दिन में एक बार विशेष भोजन करेंगे। यह भोजन बच्चों को राज्य के स्थापना दिवस,राष्ट्रीय नायकों की जन्मतिथि,विद्यार्थी या शिक्षक की जन्मतिथि सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर कराया जाएगा। बिहार में इस योजना को 'तिथि भोजन' का नाम दिया गया है। योजना को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में स्नेह भोजन,असम में संप्रीति भोजन,आंध्र प्रदेश व पंजाब में प्रीति भोजन,कर्नाटक में शैलेगगी नावू नीवू और पुडुचेरी में अन्न दानम कहा जाता है।स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक में मध्याह्न भोजन के तहत प्रतिदिन का मीनू तय है। इसके अलग हटकर तिथि भोजन के रूप में विशेष दिन उक्त भोजन दिया जाएगा। विभागीय  दिशा निर्देश के अनुसार यह भोजन पौष्टिक और संतुलित होना चाहिए एवम बच्चों को भोजन परोसने से पहले शिक्षक या रसोईया इसे पहले चखेंगे। साथ ही भोजन से पहले हाथ धोने की परंपरा को भी बढ़ावा  दिया जाना चाहिए। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र, मुखिया राजेश कुमार, अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो,सचिव नीलम कुमारी ने मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत आयोजित तिथि भोजन का अनुश्रवण किया। अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में सभी तरह के साफ सफाई एवं रसोई साफ पाया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार सहनी,शिक्षक मो.इफ्तार अहमद,प्रमोद कुमार,आनंद कुमार,गुंजानंद दास,सुधीर कुमार,विनय ,शिक्षिका सुभद्रा कुमारी,चंद्रकला कुमारी,इंदिरा कुमारी,नर्मदा कुमारी,ज्योति कुमारी,कुमारी अनामिका समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment