समस्तीपुर : समाजसेवी राजेश कुमार राकेश ने काली पूजा मेला का फीता काट किया शुभारंभ

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 

समस्तीपुर (बिथान) -  जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड स्थित सखबा पंचायत के बखारी गांव में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से आयोजित काली पूजा मेला का शुभारंभ प्रखंड के बेलसंडी गांव निवासी युवा समाजसेवी राजेश कुमार राकेश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काली पूजा समिति की ओर से आयोजित इस प्रकार का मेला कार्यक्रम हमारे धार्मिक आस्था एवं संस्कृति को बढ़ावा देता है। उन्होंने इसके लिए काली पूजा मेला समिति को कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए इस परंपरा को भविष्य में भी बनाए रखने का आह्वान किया।


मौके पर रजनीश कुमार राजू,प्रभात कुमार यादव, राकेश कुमार यादव उर्फ फोकसिया,अमरजीत कुमार राम, कलेश्वर राम,रामकुमार राम सहित अन्य गणमान्य बखारी गांव निवासी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment