समस्तीपुर : एसपी ने किया हसनपुर थाना का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश


सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एसपी कार्यालय में मिल सकते हैं आमलोग


अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर (हसनपुर) - समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा गुरुवार को हसनपुर थाना के औचक निरीक्षण को पहुंचे । इस दौरान उन्होंने थाना के सिरिस्ता, निर्माणाधीन थाना भवन और थाना के इर्दगिर्द का जायजा लिया। उन्होंने थाना पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत किया और जानकारी लिया। एसपी ने थाना के सिरिस्ता का मुआयना किया साथ ही लंबित कांड के फाइलों को भी देखा और थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसपी थाना परिसर से हसनपुर बाजार में पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक तक पहुंचे।


उन्होंने कहा की दुर्गा पुजा के विसर्जन का कार्यक्रम कई जगहों पर है इसलिए वह आज क्षेत्र में निकले हैं, साथ ही जिन्हें भी पुलिस के मदद की आवश्यकता है वह 112 डायल कर सकते हैं या स्थानीय थाना में संपर्क कर सकते है। समस्तीपुर स्थित एसपी कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उनसे मिलकर भी जानकारी दे सकते हैं। मौके पर थानाध्यक्ष निशा भारती, पु० अवर निरीक्षक शिवजी प्रसाद, सिपाही काजल कुमारी, सिपाही रवि कुमार, मो० शकील, धर्मेंद्र कुमार व अन्य मौजुद रहे।

  

Related Articles

Post a comment