समस्तीपुर : विरेंद्र यादव हत्याकांड में बरी होने के बाद जेल से बाहर निकले बाहुबली कुंदन सिंह



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : उत्तर बिहार के बाहुबली में शुमार कुंदन सिंह हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को रोसड़ा उपकारा से रिहा कर दिए गए। बता दें कि बिथान थानाक्षेत्र के छेछनी निवासी राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र यादव हत्याकांड  में कुंदन सिंह, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बरकु यादव, भोटिकल यादव व अन्य को साक्ष्य व गवाहों के आधार पर उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसी मामले में पटना हाई कोर्ट ने सुनवाई में किए गए एफआईआर को गलत करार दिया। और मामले के आरोपित कुंदन सिंह, बरकू यादव और भोटिकल यादव को बाइज्जत बारी कर दिया। जेल गेट पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जेल से निकलने के बाद कुंदन सिंह ने कहा की सत्य की जीत हुई है और वह अपना जीवन सामाजिक कार्यों में बिताएंगे।

  

Related Articles

Post a comment