

समस्तीपुर : संदिग्ध बाइक को पकड़ थाना लाकर छोड़ा, SP ने दरोगा को निलंबित किया
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Dec-2024
- Views
समस्तीपुर (रोसड़ा) :- रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाईकिल को पकड़ने के बाद छोड़ने और कार्रवाई न करने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गयी है। एसपी अशोक मिश्रा ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया है की रोसड़ा थानाध्यक्ष की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है, उसकी जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि उन्हें किसी के द्वारा गुप्त सूचना दी गई की रोसड़ा थाने पर एक बाइक को पकड़कर लाया गया फिर उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद उन्होंने रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मामले की जांच करायी। जांच के क्रम में मामला सत्य पाया गया जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया।
थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध!
पुलिस अधीक्षक ने दरोगा रामपति प्रसाद, जमादार जयनेन्द्र कुमार एवं चौकीदार कमलेश पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। वहीं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। इस मामले में अग्रतर जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a comment