

समस्तीपुर : बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे वृद्ध से उचक्कों ने 50 हजार उड़ाए
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jul-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने एक वृद्ध के जेब से पच्चास हजार रुपए निकाल लिया और फरार हो गए। घटना हसनपुर बाजार चीनी मिल चौक के शनि मंदिर के समीप की है। इस बावत राहगीर रामपुर गांव के नंदकिशोर राय उर्फ कुशो राय ने बताया कि वे सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे एसबीआई के चीनी मिल शाखा से पच्चास हजार रुपए निकाल कर हसनपुर बाजार जा रहे थे।
इसी क्रम में बाइक सवार युवकों ने शनि मंदिर के समीप साइकिल के आगे बाइक रोक दिया। जिस कारण वे साइकिल से उतर गये। इसी बीच में कुर्ता के निचले जेब से रुपए निकाल लिया। लेकिन उन्हें आभास नहीं हुआ। जब पन्द्रह बीस कदम आगे एक दुकान पर खड़े हुए। तब जेब में हाथ डाले तो रूपया नहीं था। समाचार प्रेषण तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।

Post a comment