समस्तीपुर : टाइल्स दुकानदार की ग्रैंडर मशीन से गला कटने से मौके पर ही मौत, पांच माह पूर्व ही हुई थी शादी, भाई में अकेला था मृतक



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के इमली चौक स्थित बीरपुर  रोड में  टाइल्स दुकान के दुकानदार सुंदरम कुमार (24 वर्ष) की ग्रेंडर मशीन से गला कटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे में सुंदरम ने हर दिन की तरह दुकान खोला था और कुछ काम कर रहा था इसी दौरान वह ग्रैंडर मशीन के चपेट में आ गया जिससे उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय दुकान पर वह अकेले था। दिन के 11 बजे दुकान पर पहुंचे उसके चाचा ने सुंदरम को मृत अवस्था में गिरे हुए देखा जिसके बाद लोगों को जानकारी हुई। मृत युवक भाई में अकेले था और पांच माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसके माता पिता भी बाहर रहकर टाइल्स का ही कारोबार करते हैं।  मृतक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं पत्नी रहरहकर बेहोश होकर गिर जाती ।  मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और ढाढस बंधाया।शव को हसनपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।

  

Related Articles

Post a comment