समस्तीपुर : जाम से निजात के लिए शहर में चार स्थानों पर खोला गया ट्राफिक पोस्ट



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर : शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नो इंट्री, लेन ड्राविंग के साथ ही वन- वे लागू की गई है। जिसके लिए शहर को चार जोन में बांटा गया था। मंगलवार को चारों जोन में ट्राफिक पोस्ट की शुरूआत की गई। चारों पोस्ट का एसपी विनय तिवारी ने शुरुआत करते हुए पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को बॉकी-टॉकी के साथ ही ट्राॅफिक बटन लाइट प्रदान की गई है। ताकि दूसरे पोस्टों से पुलिस समन्वय स्थापित कर सकें। साथ लोगों को रात में भी परिचालन में परेशानी नहीं हो। इस मौके पर एसपी ने यातायात पुलिस से दृढता पूर्वक ट्राफिक व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया। शहर के भोला टॉकीज गुमटी, चीनीमिल चौक, मगरदही घाट व रामबाबू चौक पर ट्राफिक पोस्ट खोला गया है। सूचारू यातायात व्यवस्था के लिए शहर को चार जोनों में बांटा गया। शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। जोन दो में 9 मार्च तथा जोन चार में नो इंट्री, वनवें व लेन ड्राइविंग की शुरूआत 18 मार्च को की गई थी। वन वें व नो इंट्री के बाद शहर में बहुत हद तक जाम की समस्या कम हुई है। अभी जोन एक व तीन में यातायात के नये नियम लागू होना बांकी है। एसपी ने बताया कि एक-एक पर इसे लागू किया जा रहा है। जल्द ही शेष बचे जोन में वनवे व नो इंट्री तथा लेन ड्राविंग लागू की जाएगी।

  

Related Articles

Post a comment