समस्तीपुर : बाइक व पिकअप के बीच हुई टक्कर में दो राजमिस्त्री जख्मी गंभीर स्थिति में भेजा गया पटना



अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर :  जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के करपुरीग्राम गिट्टी स्टोर के पास पिकअप और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो राजमिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।दोनों की पहचान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के आधार पुर वार्ड 10 मोहल्ला के प्रवीण भगत का पुत्र दर्शन कुमार और गणेश भगत का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दर्शन कुमार और चंदन राजमिस्त्री का काम करता है। सुबह दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर काम करने के लिए समस्तीपुर आ रहा था। इसी दौरान करपुरीग्राम गांव के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची फिर सदर अस्पताल से एंबुलेंस भेजा गया। जिसके बाद दोनों युवक को उठाकर पुलिस की टीम सदर अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिवार के लोग दोनों को लेकर पीएमसीएच गये हैं जहां चंदन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। उधर करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष अनीशा सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की अभी जानकारी उन्हें नहीं मिली है। दूसरी ओर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक शेखू पेट्रोल पंप के पास रविवार रात बाइक ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए जख्मी राजू कुमार और जितेंद्र कुमार महतो को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment