

समस्तीपुर : सिहमा पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र की 42 वर्ष की आयु में असामयिक निधन, शोक की लहर।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Nov-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड क्षेत्र के सिहमा पंचायत के सिहमा गांव निवासी पूर्व मुखिया उर्मिला देवी के द्वितीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ गोपी रमण का 42 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया। वे यकृत की बीमारी से ग्रस्ति थे।जिनका उपचार एक माह से पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा था उन्होंने आखरी सांस शनिवार की देर रात्री ली। उनके निधन से न केवल गांव के बल्कि पूरे बिथान व हसनपुर प्रखंड में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। गोपी रमण ने अपने जीवन में समाज के उत्थान और कल्याण के लिए अनगिनत प्रयास किए। उनकी सादगी और ईमानदारी ने उन्हें सभी के दिलों में एक खास जगह दिलाई थी। रमण जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का प्रतीक था। वे हमेशा दूसरों की भलाई के लिए समर्पित रहे और उनके द्वारा किए गए कार्यों ने अनेक लोगों के जीवन को प्रभावित किया। समाज के हर वर्ग के लोग उनके योगदान को याद करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुखाग्नि उनके बड़े भाई समाज सेवी राधिका रमण उर्फ डब्ल्यू यादव ने दिया। श्री गोपी रमण अपने पीछे तीन पुत्री, एक पुत्र एवं पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोर चल बसे।उनके असामयिक निधन से लोगों में मातम छाया हुआ है।उनके निधन पर कई प्रमुख नेताओं और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वाले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशू, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व विधायक राजकुमार राय, राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ट नेत्री सह हसनपुर विधायक प्रतिनिधि बिभा देवी,राजद नेता ललन यादव, मुखिया राजेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनील कुमार यादव, जदयु के वरिष्ठ नेता शिवशंकर यादव,कैलाश राय, बिथान प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, श्रवण यादव समेत सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया।

Post a comment