समस्तीपुर : शिक्षक दिवस पर बीईओ समेत तीन शिक्षकों को सम्मानित किए जाने से प्रखंड में खुशी की लहर


समस्तीपुर (बिथान) : शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीईओ,एचएम एवं शिक्षकों को उनकी उपलब्धि हेतु जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बिथान बीईओ समेत तीन शिक्षकों के सम्मानित किए जाने पर प्रखंड में खुशी का माहौल है। बिथान के बीईओ मनोज कुमार मिश्र को सभी इंडीकेटर एवं विभागीय निदेशों का ससमय अनुपालन, प्रावि सकरोहिया बतरडीहा के शिक्षक अनिल कुमार प्रभाकर को नवाचार के लिए, प्रावि टेकबाजपुर के शिक्षक कुन्दन कुमार को सर्वश्रेष्ठ अध्यापन कार्य के लिए एवं प्रावि छेछनी मल्लाह टोल के शिक्षक आनंद कुमार को उत्कृष्ट टीएलएम निर्माण एवं उसके उपयोग संबंधी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। प्रखंड के शिक्षक तथा बीईओ के सम्मानित होने पर प्रखंड में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर बीईओ ने बताया कि यह सम्मान बिथान प्रखंड के विद्वान सम्मानित जुझारू कर्मशील शिक्षक साथियों को समर्पित है जिनके अथक परिश्रम ने जिला को भी समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया है उसी का परिणाम है कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस जो हम शिक्षकों की पहचान है।हमारे अभिभावक माननीय जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान का गौरव प्राप्त हुआ।

प्रखंड को मिले सम्मान से प्रफुल्लित होकर शिक्षक प्रतिनिधि अशोक कुमार विमल,कृष्णदेव कौशल, राम नारायण राही, रंजीत कुमार रमण, विश्वनाथ यादव, गुणानंद प्रसाद, बाल विजय कुमार, पंकज कुमार यादव,संतोष कुमार, रवि रंजन, अनुज कुमार, निरज कुमार,नवीन कुमार राय, सुधीर कुमार, भूषण कुमार,बीआरपी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, कामेश्वर कालेलकर,उमाशंकर प्रसाद यादव, लेखापाल विकास प्रियदर्शी,डाटा आपरेटर सिन्टु कुमार,डीडीओ मुशहरु पंडित, एचएम पंकज कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

  

Related Articles

Post a comment