समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा में जन सुराज के नीति और सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाएंगे - नीतीश



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर ( हसनपुर ) - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी व जन सुराज पार्टी के बिथान के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार यादव उर्फ छोटू जी ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के नीति और सिद्धांतों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह कार्य करने की बात कही। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर के आदर्शो पर चलने के लिए दृढ़संकल्पित होने की भी बात कही । आगामी विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की मजबूत उपस्थिति एवं बेहतर प्रदर्शन किए जाने की पुरजोर वकालत किया। नीतीश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से  हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड क्रमशः हसनपुर, बिथान तथा सिंघिया में जन सुराज पार्टी के संगठन विस्तार के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया। मौके पर उपस्थित पार्टी के सदस्य संजीव कुमार, शिव कुमार, रितेश यादव, सौरव कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी नेता नीतीश कुमार यादव उर्फ छोटू जी के नेतृत्व में पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी।

  

Related Articles

Post a comment