समस्तीपुर : युवा लोक जनता दल ने किया युवा चेतना परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन



समस्तीपुर : युवा लोक जनता दल समस्तीपुर जिला के तत्वाधान में बुधवार को युवा चेतना परिचर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा में किया गया।  संचालन युवा प्रदेश सचिव अभय सिंह कुशवाहा ने किया ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष  हिमांशु पटेल समस्तीपुर पहुंचे ।  हिमांशु पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास कोई नीति विजन नहीं है ।  जिसके कारण कोई भी कंपनी बिहार में पूंजी नहीं लगाना चाहती है । बिहार का माहौल उनके अनुकूल नहीं है । बिहार के नौजवानों को रोजगार नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में देश ,प्रदेश ,विदेश में जाकर रोजगार खोज रहा है ।


युवा जिला अध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा ने कहा कि युवा चेतना परिचर्चा को जिला से पंचायत  तक पूरे जिला भर में ले जाने का काम करूंगा । जन जन के  नेता उपेंद्र  कुशवाहा के संदेश  को जन जन  तक   पहुँचाना   है  । मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल , युवा जिला अध्यक्ष देवव्रत सिंह  कुशवाहा , जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ,जिला सचिव अनिता कुशवाहा ,नंदलाल कुमार, लालबाबू , अभिलाष कुमार उर्फ  मित्तू  ,आलोक कुशवाहा,   राजकुमार कुशवाहा ,पवन कुमार महतो ,अरविंद वर्मा, उपेंद्र दास ,दिलीप चौधरी, इंद्रजीत  साह ,बैजनाथ महतो ,लाल बाबू , पुष्परंजन पटेल, दिलखुश महतो  ,विनोद कुशवाहा ,अरविंद रजक, पंकज पटेल ,जय कुमार राम, विश्वनाथ, अविनाश कुमार, दिलीप राम , पंकज सिंह आदि मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment